जम्मू: जम्मू कश्मीर के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है जहां कठुआ जिले में बुधवार को भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया. भूस्खलन की वजह से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत की खबर है. कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने इस बात की […]
जम्मू: जम्मू कश्मीर के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है जहां कठुआ जिले में बुधवार को भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया. भूस्खलन की वजह से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत की खबर है. कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने इस बात की पुष्टि की है. साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को तत्काल रूप से 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने के आदेश दिए गए हैं.
कठुआ के उपायुक्त ने इस हादसे में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. बानी तहसील में ढहे घरों में जान गंवाने वालों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50,000 रुपये राहत राशि देने का ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों के लिए 25,000 रुपये की तत्काल राहत मंजूर की गई है. हादसे के बाद पुलिस अधिकारी का कहना है गांव में दो घर ढह गए हैं जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर जारी है जहां बरसात आसमानी कहर बनकर बरस रही है.