Inkhabar logo
Google News
Kashmir: LOC तक पहुंचेगी भारतीय रेल, जानिए क्या है रेलवे का मेगा मिशन

Kashmir: LOC तक पहुंचेगी भारतीय रेल, जानिए क्या है रेलवे का मेगा मिशन

कश्मीर। देश की सीमाओं की स्थिरता और सैन्य बल को मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे जल्द ही कश्मीर में एलओसी तक ट्रेन पहुंचाने का काम कर रही है। बता दें, बारामूला- उरी तक 50 किलोमीटर की लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होने वाला है। रेलवे पाकिस्तान के साथ लगती एलओसी के करीब ट्रेन नेटवर्क को ले जाएगा।

जानकारी के अनुसार इस योजना के पूरे होने के बाद उरी का सीमावर्ती क्षेत्र पूरे देश से रेलवे से जुड़ जाएगा और इससे ना केवल स्थानीय लोगों को बल्कि सेना के जवानों को भी मदद मिलेगी, जो उरी में नियंत्रण रेखा एलओसी पर बड़ी संख्या में तैनात है। इसके अलावा सेना को भेजे जाने वाला सामान सीधा सीमा तक पहुंचाया जा सकेगा।

अधिकारियों ने क्या कहा ?

वहीं प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, उत्तर रेलवे बारामूला-उरी लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण शुरू करने पर विचार कर रहा है और इसके लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, बारामूला से उरी तक का कुल ट्रैक 50 किलोमीटर का होगा। केंद्र सरकार स्थानीय लोगों के साथ-साथ वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के लाभ के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ट्रेनों या सड़क के माध्यम से पाकिस्तान और चीन के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कई पहल कर रही है।

Tags

central governmentIndia News In HindiJ&ampK Railway NewsNational News In HindiNorthern RailwayTrain in BaramullaTrain in LOCTrain in Uriउत्तर रेलवेउरी में ट्रेनएलओसी में ट्रेनकेंद्र सरकारजम्मू कश्मीर रेलवे समाचारबारामूला में ट्रेन
विज्ञापन