समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा को गद्दार बताये जाने को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही. करणी सेना ने सुमन के घर पर जैसे ही तोड़फोड़ की, कोहराम मच गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव तत्काल बचाव में आये और सीएम योगी पर हमला बोला. खास बात यह है कि जिस समय यह घटना घटी योगी कुछ ही दूरी पर एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.

योगी की विदाई की बेला

अब अखिलेश यादव ने तंज कसा है कि क्या विदाई की बेला में पहचान छीनी जा रही है. आपको बता दें कि सीएम योगी अपने सख्त प्रशासन के लिए जाने जाते हैं और बुलजोजर यूपी ही नहीं देश भर में सख्ती का प्रतीक बन गया है और योगी की छवि से जुड़ गया है. मतलब साफ है कि अखिलेश यादव का मानना है कि योगी जी की विदाई होने वाली है.

अब बुलडोजर भी छिन गया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिये बगैर उन पर करारा हमला बोला. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अब बुलडोजर भी छिन गया क्या, अब बुलडोजर कोई और चलवा रहा है और कोई और चला रहा है. क्या विदाई की बेला में पद के साथ पहचान भी छीन लेंगे. ये अच्छी बात नहीं है’ दरअसल अखिलेश यादव और उनकी पार्टी इस बात से खफा है कि पुलिस ने करणी सेना को रोकने की कोशिश नहीं की. कुबेरपुर से लेकर हरीपर्वत स्थित सांसद के आवास तक 20 किमी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कुछ नहीं किया.

पुलिस बोली नहीं रोकते तो बड़ी घटना हो जाती

सपा सांसद के आवास के आस पास छिपकर बैठे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ जमकर आंखमिचौली खेली और सपा सांसद के घर पर तोड़फोड़ करने में कामयाब हो गये. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र चौहान भी पहुंचे थे. उनके साथ 100 से ज्यादा गाड़ियों पर कार्यकर्ता भी पहुंचे. पुलिस कह रही है कि कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस दावा कर रही है कि पुलिस ने हमलावरों को रोकने की पूरी कोशिश की, उसकी वजह से बड़ी घटना नहीं हुई. इस घटना में 10 पुलिकर्मी घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें-

ओला-उबर जैसी टैक्सी सेवा लाने जा रही मोदी सरकार, गृह मंत्री शाह का लोकसभा में ऐलान, टैक्सी ड्राइवरों को सीधा फायदा

Justice Varma: जस्टिस वर्मा कैशकांड में बार एसोसिएशंस अड़े, CJI का आश्वासन ट्रांसफर रोकने पर करेंगे विचार!