बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में 4 दिन का समय बचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हुबली में जनसभा को संबोधित किया. सोनिया गांधी ने जनसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से घबारा गई है. भारत जोड़ो यात्रा के समय कर्नाटक की जनता का भरपूर साथ मिला था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश का विकास रुक गया है और प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार से ऊब गई है. सोनिया गांधी ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता का पूरा सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है.