बेंगलुरु। राहुल गांधी इस समय कर्नाटक के तुमकुरु में आगामी विधानसभा को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। इसी दौरान रैली में एक अनोखा नाटकीय मोड़ आया। बता दें, जिस वक्त राहुल गांधी अपना भाषम दे रहे थे। इसी दौरान अजान शुरू हो गई। जिसके बाद वेणुगोपाल के कहने पर राहुल गांधी ने अपने भाषण को रोक दिया साथ ही सभी लोगों शांति बनाए रखने की अपील भी की।
बता दें, इस घटना का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राहुल गांधी भाषण दे रहे थे। तभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी पास आकर उन्हें अजान के बारे में बताया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया।
राहुल गांधी ने रैली में कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी सरकार को 40% सरकार कहा, जिसका मतलब है कि वे जनता से 40 फीसदी कमीशन चुराते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को भी इसकी जानकारी थी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नहीं चुना था। उन्होंने विधायकों को पैसा देकर खरीदा। भाजपा ने लोकतंत्र नष्ट कर कर्नाटक में सरकार की चोरी की थी। भाजपा ने सिर्फ पैसे के बल पर राज्य में अपनी सरकार बनाई।
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…