September 28, 2024
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Karnataka Election: PM Modi आज बेंगलुरु में करेंगे मेगा रोड शो
Karnataka Election: PM Modi आज बेंगलुरु में करेंगे मेगा रोड शो

Karnataka Election: PM Modi आज बेंगलुरु में करेंगे मेगा रोड शो

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : May 6, 2023, 9:07 am IST

INKHABAR ( इनखबर), Karnataka। कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले है। इस दौरान सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार करने पर झोंक दी है। इसी कड़ी में PM Modi आज कर्नाटक के चुनाव के लिए मेगा रोड शो करेंगे। बता दें, बेंगलुरु में PM Modi का ये रोड शो सुबह 10 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। उनका ये रोड शो कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इस रोड शो में करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

PM Modi करेंगे जनसभा को संबोधित

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का ये रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू होते हुए ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। इसके अलावा पीएम मोदी शाम को बादामी और हावेरी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा रविवार शाम नंजनगुड में श्रीकांतेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन और पूजा के साथ अपने प्रचार को खत्म करेंगे।

सोनिया गांधी भी करेंगी प्रचार

इसके अलावा आज कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगी। सोनिया आज हुबली जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत शीर्ष नेतृत्व के सभी नेता लगातार राज्य में चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने बोम्मई सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कनकगिरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि पिछले 3 साल से कर्नाटक में भाजपा सत्ता में है। जब भी कोई नई सरकार आती है तो वो अपनी नई पहचान बनाने की कोशिश करती है। लेकिन यह काफी दुखद है कि राज्य को बीजेपी सरकार को 40 प्रतिशत सरकार के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत सरकार का नाम किसी राजनीतिक दल ने नहीं, बल्कि उन ठेकेदारों ने दिया है, जिन्हें खुदकुशी ने लिए मजूबर किया गया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन