Advertisement

Karnataka Election: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का दावा, कई बीजेपी नेताओं के आ रहे फोन

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद राजनीति तेज हो गई। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि उन्हें कई बीजेपी नेताओं के फोन आ रहे है। शिवकुमार का कहना है कि कई बीजेपी नेता उन्हें फोन करके कांग्रेस में शामिल करने के लिए बोल रहे हैं। […]

Advertisement
Karnataka Election: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का दावा, कई बीजेपी नेताओं के आ रहे फोन
  • April 13, 2023 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद राजनीति तेज हो गई। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि उन्हें कई बीजेपी नेताओं के फोन आ रहे है। शिवकुमार का कहना है कि कई बीजेपी नेता उन्हें फोन करके कांग्रेस में शामिल करने के लिए बोल रहे हैं।

क्या बोले शिवकुमार

डीके शिवकुमार का कहना है कि, कुछ समय से उन्हें कई बीजेपी नेताओं के फोन आ रहे है जिसमें भाजपा के नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि आने वाले चुनावों में राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बन रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों के जब नतीजे आएंगे, तो कांग्रेस 141 सीटों पर जीत चुकी होगी, हम राज्य में सरकार बनाएंगे। इस समय राज्य को डबल इंजन की सरकार की नहीं बल्कि नए इंजन की जरूरत है।

इसके अलावा शिवकुमार से जब राज्य में उनके और एस सिद्धारमैया के बीच सीएम पद की दावेदारी को लेकर चल रही अंदरुनी राजनीति के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि, फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है, हमारे नेता राहुल गांधी जब कर्नाटक आए थे। तब उन्होंने कहा था कि पार्टी दोनों को सामूहिक नेतृत्व के साथ राज्य का चुनाव लड़ेगी। राज्य में वह सीएम की रेस के लिए नहीं बल्कि पार्टी को चुनाव जीताने के लिए लड़ रहे हैं। मुझे केवल चुनावों में कांग्रेस की जीत और राज्य के लोगों के कल्याण की चिंता है।

राजस्थान विवाद पर दिया बयान

राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के विवाद को लेकर शिवकुमार का कहना था कि, मैं फिलहाल राजस्थान की राजनीति में समय बर्बाद नहीं करना चाहता हूं, इस समय मेरा सारा ध्यान कर्नाटक पर है और राज्य में हम लोग कांग्रेस को कैसे जीता सकते हैं, इसकी पूरी योजना बना चुके हैं।

Advertisement