बेंगलुरु। कर्नाटक में अगले महीने चुनाव होने वाले है। चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बार के चुनाव में जहां बीजेपी के सामने कुर्सी बचाने की चुनौती है, तो वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी करने की लड़ाई लड़ेगी। चुनावों के ऐलान के बाद सभी क्षेत्रों के नेता और समर्थक भी अलर्ट हो गए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने जेडीएस उम्मीदवार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है।
इसी बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के जेडीएस उम्मीदवार वी. नारायण स्वामी पर मतदातों को डराने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि नारायण स्वामी निर्वाचन क्षेत्र में मतदातों को डरा धमका रहे हैं। साथ ही उनके मतदाता कार्ड भी इकट्ठा कर रहे हैं।
इससे कुछ दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य में करीब 100 करोड़ रुपए जब्त करने की बात की थी। अधिकारी ने कहा कि 29 मार्च से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक 100 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की गई है। अधिकारी ने कहा कि राज्य के अंदर आचार संहिता लागू होने के 10 दिनों के अंदर ही राज्य में 36.8 करोड़ रुपए के नकद, 15.46 करोड़ रुपए की मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं, 30 करोड़ रुपए की 5.2 लाख लीटर शराब, 15 करोड़ रुपए का सोना और 2.5 करोड़ रुपए के चांदी के गहने जब्त किए गए हैं।
बता दें, रविवार को निगरानी दल ने यादगीर जिले में 34 लाख रुपए नकद और बेंगलुरु ग्रामीण जिला के नेलमंगला निर्वाचन क्षेत्र में 21 लाख रुपए के 56 टेलीविजन सेट जब्त किए थे। वहीं आबकारी विभाग ने 1.62 करोड़ रुपए की 54 हजार लीटर शराब जब्त की गई थी।
बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को मतदान होना है। इसके अलावा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें है। इसके अलावा कर्नाटक में कुल 5 करोड़ 21 लाख मतदाता हैं, जबकि इसमे 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं।
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…