Karnataka Election: कांग्रेस ने दी जेडीएस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत, मतदाताओं को डराने का लगाया आरोप

बेंगलुरु। कर्नाटक में अगले महीने चुनाव होने वाले है। चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बार के चुनाव में जहां बीजेपी के सामने कुर्सी बचाने की चुनौती है, तो वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी करने की लड़ाई लड़ेगी। चुनावों के ऐलान के बाद सभी क्षेत्रों के […]

Advertisement
Karnataka Election: कांग्रेस ने दी जेडीएस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत, मतदाताओं को डराने का लगाया आरोप

Vikas Rana

  • April 11, 2023 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक में अगले महीने चुनाव होने वाले है। चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बार के चुनाव में जहां बीजेपी के सामने कुर्सी बचाने की चुनौती है, तो वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी करने की लड़ाई लड़ेगी। चुनावों के ऐलान के बाद सभी क्षेत्रों के नेता और समर्थक भी अलर्ट हो गए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने जेडीएस उम्मीदवार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है।

कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

इसी बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के जेडीएस उम्मीदवार वी. नारायण स्वामी पर मतदातों को डराने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि नारायण स्वामी निर्वाचन क्षेत्र में मतदातों को डरा धमका रहे हैं। साथ ही उनके मतदाता कार्ड भी इकट्ठा कर रहे हैं।

100 करोड़ रुपए किए गए जब्त

इससे कुछ दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य में करीब 100 करोड़ रुपए जब्त करने की बात की थी। अधिकारी ने कहा कि 29 मार्च से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक 100 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की गई है। अधिकारी ने कहा कि राज्य के अंदर आचार संहिता लागू होने के 10 दिनों के अंदर ही राज्य में 36.8 करोड़ रुपए के नकद, 15.46 करोड़ रुपए की मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं, 30 करोड़ रुपए की 5.2 लाख लीटर शराब, 15 करोड़ रुपए का सोना और 2.5 करोड़ रुपए के चांदी के गहने जब्त किए गए हैं।

बता दें, रविवार को निगरानी दल ने यादगीर जिले में 34 लाख रुपए नकद और बेंगलुरु ग्रामीण जिला के नेलमंगला निर्वाचन क्षेत्र में 21 लाख रुपए के 56 टेलीविजन सेट जब्त किए थे। वहीं आबकारी विभाग ने 1.62 करोड़ रुपए की 54 हजार लीटर शराब जब्त की गई थी।

10 मई को होगा मतदान

बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को मतदान होना है। इसके अलावा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें है। इसके अलावा कर्नाटक में कुल 5 करोड़ 21 लाख मतदाता हैं, जबकि इसमे 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं।

Advertisement