Karnataka Election: दोपहर 1 बजे तक हुए 37.25 प्रतिशत मतदान

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य की सभी 224 सीटों के लिए मतदाता सुबह 7 बजे से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक राज्य में 37.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। कर्नाटक की प्रमुख पार्टियों- बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मतदान किया है।

37.25% voter turnout recorded till 1 pm, in #KarnatakaElections pic.twitter.com/YldlIoQwvg

— ANI (@ANI) May 10, 2023

जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री और शिगगांव से बीजेपी उम्मीदवार बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई, कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कनकपुरा से प्रत्याशी डीके शिवकुमार शामिल हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया मतदान

इस बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्नी राधाबाई खड़गे के साथ कालाबुरागी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है। मतदान करने से पहले खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी। हमें 130-135 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं।

Tags

karnataka assembly electionKarnataka ElectionKarnataka Election 2023Karnataka Election Exit Pollskarnataka election newsKarnataka election pollskarnataka electionsKarnataka Exit PollsKarnataka newskarnataka polls
विज्ञापन