बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में चुनाव प्रचार का शोर शांत हो गया है. यहां पर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया था. अब यहां पर 10 मई को मतदान की प्रकिया होगी, वहीं मतगणना का प्रकिया 13 मई को होगी. अगले साल लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल बता दें […]
बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में चुनाव प्रचार का शोर शांत हो गया है. यहां पर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया था. अब यहां पर 10 मई को मतदान की प्रकिया होगी, वहीं मतगणना का प्रकिया 13 मई को होगी.
बता दें कि चुनावी राज्य कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होने हैं. इस चुनाव के नतीजे मतगणना वाले दिन के 72 घंटे बाद यानी 13 मई को सामने आएंगे. राजनीतिक विशेषज्ञ कर्नाटक चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना दमखम झोंक दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद ये पहला मौका है, जिसमें किसी दक्षिण भारतीय राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है. यहां पर सत्ता पाने की मुख्य लड़ाई सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है. वहीं क्षेत्रिय पार्टी जनता दल सेक्यूलर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.