Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Karnataka : कांग्रेस में मंथन जारी, सीएम के नाम का कल हो सकता हैं ऐलान

Karnataka : कांग्रेस में मंथन जारी, सीएम के नाम का कल हो सकता हैं ऐलान

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठकों का दौर जारी है. आज उनके आवास पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंच और उनसे मुलाकात की. खरगे से मिलने के बाद नेताओं ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. सीएम के रेस में चल रहे दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से […]

Advertisement
सीएम को लेकर मंथन जारी
  • May 16, 2023 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठकों का दौर जारी है. आज उनके आवास पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंच और उनसे मुलाकात की. खरगे से मिलने के बाद नेताओं ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. सीएम के रेस में चल रहे दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अलग-अलग मुलाकात की. इसी बीच कांग्रेस के एक नेता ने सिद्धारमैया को सीएम बनने की बधाई भी दे दी लेकिन उसके कुछ देर बाद ही ट्वीट डिलीट कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने खरगे से कहा कि सिद्धारमैया की पिछली सरकार से जनता खुश नहीं है. इसी बीच खबर आ रही है कि 17 मई को बेंगलुरु में विधायक दल की फिर बैठक होगी. इससे पहले 14 मई को भी विधायक दल की बैठक हुई थी जिसमें फैसला लिया गया था की मल्लिकार्जुन खरगे ही सीएम चुने लेकिन अभी तक बात बन नहीं पाई है.

Tags

Advertisement