बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ गई है और सीएम सिद्धारमैया हैं वहीं डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार हैं. सरकार ने बुधवार यानी 31 मई को प्री कैबिनेट बैठक हुई जिसमें सभी मंत्री उपस्थित थे. सीएम सिद्धारमैया ने कहा जो हमने चुनाव में वादा किया था उसको पूरा करेंगे. आज मंत्रियों […]
बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ गई है और सीएम सिद्धारमैया हैं वहीं डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार हैं. सरकार ने बुधवार यानी 31 मई को प्री कैबिनेट बैठक हुई जिसमें सभी मंत्री उपस्थित थे. सीएम सिद्धारमैया ने कहा जो हमने चुनाव में वादा किया था उसको पूरा करेंगे. आज मंत्रियों के सामने प्रेजेंटेशन देखा और इसके कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि प्रदेश में सरकार बनने पर पांचों गारंटी को लागू कर दिया जाएगा.
1. गृह ज्योति ( 200 यूनिट बिजली मुफ्त)
2. गृह लक्ष्मी ( महिला मुखिया को 2000 हजार रुपया मासिक )
3. अन्न भाग्य (बीपीएल परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त )
4. युवा निधि ( बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 और स्नातक को 3000 हजार रुपया )
5. शक्ति ( परिवहन बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा )