नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है और कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसके बाद से ही सीएम के लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है. 14 मई को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई थी. सभी विधायकों ने कहा था कि सीएम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन […]
नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है और कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसके बाद से ही सीएम के लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है. 14 मई को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई थी. सभी विधायकों ने कहा था कि सीएम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही चुने. इसी क्रम में खरगे के आवास पर पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. इस बैठक में तीनों पर्यवेक्षकों के अलावा रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल मौजूद थे. तीनों पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है. अब देखना होगा कि खरगे किसको कर्नाटक की कमान सौप रहे है. आज दोपहर में पूर्व सीएम सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे थे. वहीं डीके शिवकुमार को भी दिल्ली आना था लेकिन उन्होंने बताया कि पेट में संक्रमण होने के चलते मैं दिल्ली नहीं जा सका. लेकिन उनके भाई और सांसद डी के सुरेश खरगे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे है.