कोच्चि: कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा ने दुनियाभर में धमाकेदार कलेक्शन किया। इन दिनों फिल्म कांतारा अपने गाने ‘वराहरूपम’ के चलते चर्चा में है। दरअसल, इस गाने को लेकर कांतारा की टीम पर साहित्यिक चोरी का आरोप है। दूसरी तरफ, इस मामले में मलयालमय एक्टर और प्रोड्यूसर पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम शामिल है। हालांकि, कांतारा […]
कोच्चि: कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा ने दुनियाभर में धमाकेदार कलेक्शन किया। इन दिनों फिल्म कांतारा अपने गाने ‘वराहरूपम’ के चलते चर्चा में है। दरअसल, इस गाने को लेकर कांतारा की टीम पर साहित्यिक चोरी का आरोप है। दूसरी तरफ, इस मामले में मलयालमय एक्टर और प्रोड्यूसर पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम शामिल है। हालांकि, कांतारा की टीम को केरल हाईकोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है। कथित कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने पृथ्वीराज सुकुमारन के खिलाफ FIR पर रोक लगा दी है। बता दें, पृथ्वीराज केरल में फिल्म कांतारा के वितरक हैं।
Plagiarism row: Kerala HC stays FIR against Prithviraj Sukumaran on 'Kantara' song
Read @ANI Story | https://t.co/zSgviJLR8s#Kantara #PrithvirajSukumaran #RishabhShetty pic.twitter.com/afp1KP53Kl
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023