केरल. केरल के कन्नूर से दोहा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फ्लाइट के एक हाइड्रॉलिक सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया है, फ़िलहाल, विमान मुंबई में लैंड हो गया है.
वहीं, इस संबंध में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को Airbus A320 (VT-ISQ) विमान ने केरल के कन्नूर से उड़ान भरी थी. फ्लाइट को दोहा के लिए जाना था लेकिन तभी विमान के एक हाइड्रॉलिक सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते विमान को तुरंत ही मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि, अब तक इस संबंध में एयरलाइन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, किस वजह से ये तकनीकी खराबी आई है, अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं हो सका है.
गौरतलब है, पिछले कुछ समय में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां पर विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो या फिर जहां पर विमानों में कोई तकनीकी खराबी आई हो ऐसे में DGCA अब सख्त हो गया है. फिर चाहे स्पाइसजेट के विमान रहे हों, या फिर इंडिगो के, शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में इंडियो के विमान का हाइड्रॉलिक सिस्टम का खराब होना फिर से कई तरह के सवालों को खड़ा कर रहा है.
वहीं आज ही सऊदी अरब के जेद्दा से आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई है. जिस समय विमान की लैंडिंग करवाई गई उस समय विमान में 197 यात्री सवार थे. ये घटना शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 के शाम के समय की बताई जा रही है, वहीं अब इस मामले को लेकर डीजीसीए ने कहा है कि जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के चलते कोच्चि की ओर डायवर्ट कर दिया गया. फ़िलहाल, फ्लाइट को कोच्चि में सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतारा गया है.
रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?
Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…