नई दिल्ली : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने आज (3 जनवरी) दिल्ली कंझावला कांड की पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. गौरतलब है कि 1 जनवरी की रात बाहरी दिल्ली इलाके से मामला सामने आया था. इस मामले में एक 20 वर्षीय लड़की को पांच गाड़ी सवार लड़को ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारने के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटा था. जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है जहां कई राजनेताओं ने इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. इसी कड़ी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.
इस मुलाकात के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि , ‘ पीड़ित परिवार मेरा परिवार है और एक मां न्याय चाहती है जो खुद जिंदगी और मौत से लड़ रही है उसकी खुद दोनों किडनी खराब है. परिवार पुलिस थ्योरी पर भरोसा नहीं कर रहा है. राजधानी में ये हाल है तो और जगह क्या होगा? वह लड़की अपना घर चला रही थी, वो कुछ गलत काम नहीं कर रही थी. लड़की जो बयान दे रही है वो 3 दिन तक सामने क्यों नहीं आयी. बच्ची को न्याय मिलना चाहिए. मैं साथ खड़ा हूं.’
सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास अपनी कार रोकी तो उन्होंने लड़की को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर भाग गए। आरोपियों ने बताया कि लड़की के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर से खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया था कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी और किशन विहार में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी।
आरोपियों ने बताया कि स्कूटी से टक्कर होने के बाद वे सभी वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने ये तक भी नहीं देखा कि लड़की कार में फंसी हुई है। एफआईआर में आगे बताया गया है कि पुलिस को जब दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी की सूचना मिली तो वो ई-7/डी-2 शनि बाजार रोड किशन विहार पहुंची। वहां पर पुलिस को क्षतिग्रस्त स्कूटी खड़ी मिली। मौके पर कोई गवाह नहीं मिला। स्कूटी के पास एक जूता मिला। पुलिस ने जब स्कूटी का मालिकाना निकलवाया तो पता चला कि स्कूटी एम-ब्लॉक, मंगोलपुरी निवासी रेखा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…