Kanjhawala Case: पीड़िता के परिवार से मिले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, न्याय की लगाई गुहार

नई दिल्ली : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने आज (3 जनवरी) दिल्ली कंझावला कांड की पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. गौरतलब है कि 1 जनवरी की रात बाहरी दिल्ली इलाके से मामला सामने आया था. इस मामले में एक 20 वर्षीय लड़की को पांच गाड़ी सवार लड़को ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारने […]

Advertisement
Kanjhawala Case: पीड़िता के परिवार से मिले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, न्याय की लगाई गुहार

Riya Kumari

  • January 3, 2023 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने आज (3 जनवरी) दिल्ली कंझावला कांड की पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. गौरतलब है कि 1 जनवरी की रात बाहरी दिल्ली इलाके से मामला सामने आया था. इस मामले में एक 20 वर्षीय लड़की को पांच गाड़ी सवार लड़को ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारने के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटा था. जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है जहां कई राजनेताओं ने इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. इसी कड़ी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.

क्या बोले चंद्रशेखर?

इस मुलाकात के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि , ‘ पीड़ित परिवार मेरा परिवार है और एक मां न्याय चाहती है जो खुद जिंदगी और मौत से लड़ रही है उसकी खुद दोनों किडनी खराब है. परिवार पुलिस थ्योरी पर भरोसा नहीं कर रहा है. राजधानी में ये हाल है तो और जगह क्या होगा? वह लड़की अपना घर चला रही थी, वो कुछ गलत काम नहीं कर रही थी. लड़की जो बयान दे रही है वो 3 दिन तक सामने क्यों नहीं आयी. बच्ची को न्याय मिलना चाहिए. मैं साथ खड़ा हूं.’

ज्यादा शराब पी रखी थी

सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास अपनी कार रोकी तो उन्होंने लड़की को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर भाग गए। आरोपियों ने बताया कि लड़की के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर से खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया था कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी और किशन विहार में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी।

डर से सभी फरार हो गए

आरोपियों ने बताया कि स्कूटी से टक्कर होने के बाद वे सभी वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने ये तक भी नहीं देखा कि लड़की कार में फंसी हुई है। एफआईआर में आगे बताया गया है कि पुलिस को जब दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी की सूचना मिली तो वो ई-7/डी-2 शनि बाजार रोड किशन विहार पहुंची। वहां पर पुलिस को क्षतिग्रस्त स्कूटी खड़ी मिली। मौके पर कोई गवाह नहीं मिला। स्कूटी के पास एक जूता मिला। पुलिस ने जब स्कूटी का मालिकाना निकलवाया तो पता चला कि स्कूटी एम-ब्लॉक, मंगोलपुरी निवासी रेखा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Chandrashekar Azad delhi kanjhawala delhi kanjhawala case delhi kanjhawala news kanjhawal sultanpuri accident Kanjhawala kanjhawala accident kanjhawala accident cctv kanjhawala accident news kanjhawala aerea video Kanjhawala case Kanjhawala case Bhim army chief met family kanjhawala delhi kanjhawala girl accident kanjhawala girl murder kanjhawala girl murder case kanjhawala news kanjhawala news today kanjhawala road accident kanjhawala video sultanpuri kanjawala accident up news कंझावल सुल्तानपुरी दुर्घटना कंझावला कंझावला एक्सीडेंट कंझावला केस कंझावला गर्ल एक्सीडेंट कंझावला गर्ल मर्डर केस कंझावला गर्ल हत्या कंझावला दिल्ली कंझावला दुर्घटना समाचार कंझावला दुर्घटना सीसीटीवी कंझावला न्यूज कंझावला न्यूज टुडे कंझावला मामला कंझावला वीडियो कंझावला सड़क दुर्घटना कंझावाला एरिया वीडियो चंद्रशेखर आजाद दिल्ली कंझावला दिल्ली कंझावला केस दिल्ली कंझावला न्यूज यूपी न्यूज सुल्तानपुरी कंझावाला दुर्घट
Advertisement