नई दिल्ली : सोमवार (9 जनवरी) को कंझवाला मामले के छह आरोपियों को पुलिस ने रोहिणी कोर्ट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया. कोर्ट ने इन आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली की अदालत ने आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले मामले में अन्य आरोपी अंकुश खन्ना को जमानत दे दी थी. पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था.
इसके बाद आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया था. अब सभी आरोपियों को और 14 दिन की हिरासत में रखा जाएगा जहां पुलिस उनसे मामले से जुड़ी आगे की पूछताछ करेगी.
नए साल की रात हुए कंझावला मामले में कोर्ट ने आज(9 जनवरी) को छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले भी ये आरोपी कई दिनों की कस्टडी में रह चुके हैं लेकिन सोमवार को इन्हें एक बार फिर कोर्ट के आगे पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई है. कोर्ट ने मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को जोर देकर कहा है कि एक बार में सारे सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे क्यों नहीं करती है.
दरअसल सोमवार को सभी आरोपियों की कस्टडी की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज ऐसा सामने आया है, जिसमें आरोपी एक बार गाड़ी से नीचे उतरते हुए दिख रहा है. आरोपियों को दिखा कि गाड़ी के नीचे कुछ फंसा हुआ है लेकिन फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने 6 सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर इस दौरान अदालत असंतुष्ट नज़र आई. जहां कोर्ट ने पुलिस को दो टूक कहा कि एक बार में सभी फुटेज क्यों नहीं जुटाए जाते.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…