Kanjhawala Case : 6 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली : सोमवार (9 जनवरी) को कंझवाला मामले के छह आरोपियों को पुलिस ने रोहिणी कोर्ट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया. कोर्ट ने इन आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली की अदालत ने आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले मामले में अन्य आरोपी अंकुश खन्ना को जमानत दे दी थी. पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था.

Kanjhawala death case | Delhi: Rohini Court grants 14 days of judicial custody of all the six accused.

— ANI (@ANI) January 9, 2023

इसके बाद आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया था. अब सभी आरोपियों को और 14 दिन की हिरासत में रखा जाएगा जहां पुलिस उनसे मामले से जुड़ी आगे की पूछताछ करेगी.

पुलिस को कोर्ट की फटकार

नए साल की रात हुए कंझावला मामले में कोर्ट ने आज(9 जनवरी) को छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले भी ये आरोपी कई दिनों की कस्टडी में रह चुके हैं लेकिन सोमवार को इन्हें एक बार फिर कोर्ट के आगे पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई है. कोर्ट ने मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को जोर देकर कहा है कि एक बार में सारे सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे क्यों नहीं करती है.

CCTV को लेकर कही ये बात

दरअसल सोमवार को सभी आरोपियों की कस्टडी की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज ऐसा सामने आया है, जिसमें आरोपी एक बार गाड़ी से नीचे उतरते हुए दिख रहा है. आरोपियों को दिखा कि गाड़ी के नीचे कुछ फंसा हुआ है लेकिन फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने 6 सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर इस दौरान अदालत असंतुष्ट नज़र आई. जहां कोर्ट ने पुलिस को दो टूक कहा कि एक बार में सभी फुटेज क्यों नहीं जुटाए जाते.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

delhi kanjhawaladelhi kanjhawala casedelhi kanjhawala newskanjhawal sultanpuri accidentKanjhawalakanjhawala accidentkanjhawala aerea videoKanjhawala caseKanjhawala Case: 6 accused sent to judicial custody for 14 dayskanjhawala cctv footage
विज्ञापन