उदयपुर : कन्हैयालाल की हत्या का मामला अब उदयपुर में उबाल बनकर उभर रहा है. जहां पूरे उदयपुर ज़िले में हिंसा और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई एक पोस्ट को लेकर उदयपुर का कन्हैयालाल पहले गिरफ्तार भी […]
उदयपुर : कन्हैयालाल की हत्या का मामला अब उदयपुर में उबाल बनकर उभर रहा है. जहां पूरे उदयपुर ज़िले में हिंसा और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई एक पोस्ट को लेकर उदयपुर का कन्हैयालाल पहले गिरफ्तार भी हुआ था लेकिन मंगलवार को उसकी बेरहमी से हत्या ने पूरे उदयपुर में रोष भर दिया है. लोग इस हत्या से इतने गुस्साएं हैं कि वह उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र के बाजार बंद हो गए, वहीं लोगों में दहशत का माहौल है। आगजनी कर लोग अपना विरोध जता रहे हैं.
उदयपुर में टेलरिंग शॉप चलाने वाले कन्हैयालाल की हत्या का वीडियो भी सामने आया. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी से कन्हैयालाल की हत्या की गई है. हमलावरों ने तलवार से गर्दन पर ऐसा वार किया की मृतक की गर्दन धड़ से कटकर अलग हो गई। जानकारी के मुताबिक इस दुकान में सात लोग काम करते हैं. इसमें से हमलावरों ने कन्हैयालाल पर ही हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हमले में उनके एक साथी ईश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उदयपुर में एक युवक की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. जहां यह मामला भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर जुड़ा हुआ है. यह घटना दिल दहला देने वाली है. जहां उदयपुर में एक युवक की दिन दहाड़े गाला रेत कर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार इस युवक ने बीते दिनों नुपृर शर्मा का समर्थन किया था. उसने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता के समर्थन में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट से उसे धमकियाँ आनी शुरू हो गईं. जहां इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई. मगर पुलिस ने इस मामले को काफी हलके में लिया और जाने दिया.
पुलिस की सुस्त प्रतिक्रिया के बाद आज यानी मंगलवार को उदयपुर के कन्हैयालाल तेली की दिन दहाड़े गाला रेत कर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल तेली की दर्ज़ी की दुकान है. मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे कुछ लोग मृतक की दुकान पर कपड़े का नाप देने आए थे. इन लोगों ने कन्हैयालाल पर हमला कर दिया. जहां एक धारदार हथियार से उनपर कई बार वार किए गए. ऐसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में स्थानीय एसपी मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, नृशंस हत्या हुई है। जैसे ही सूचना मिली पुलिस को तैनात कर दिया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ आरोपियों की पहचान हुई है, हमने टीमें भेजी है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे भी हमने देखा है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें