नई दिल्लीः बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने पूरे देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल भारत के कानूनी व्यवस्था पर है, जिससे न्याय मिलने की आशा में अतुल ने अपनी जान ले ली। पत्नी द्वारा सालों तक प्रताड़ना झेलने के बाद अतुल ने 9 दिसंबर को देश के सामने अपना दर्द बयां कर खुदकुशी कर ली। अब इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के नाम हैं।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने जब उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनका शव फंदे से लटकता मिला। कमरे में ‘न्याय होना बाकी है’ लिखा एक प्लेकार्ड मिला।
अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जज ने केस निपटाने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की थी। अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए कहा था और उस वक्त जज अतुल पर हंस रहे थे।
अतुल ने आत्महत्या से पहले 25 पेज का सुसाइड नोट लिका और 80 मिनट का वीडियो का रिकॉर्ड किया। वीडियो में उसने अपने शोषण के बारे में विस्तार से बताया। वीडियो के साथ उसने लिखा कि भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है। उसने बताया कि मैट्रिमोनी साइट से रिश्ता मिलने के बाद 2019 में उसकी शादी हुई थी। अगले साल उनका एक बेटा हुआ। उसने बताया कि उसकी पत्नी और पत्नी के परिजन हमेशा उससे पैसों की मांग करते रहते थे, जिसे वह पूरा भी करता था। उसने अपनी पत्नी के परिजनों को लाखों रुपए दिए थे, लेकिन जब उन्होंने और पैसे देने बंद कर दिए तो उसकी पत्नी 2021 में बेटे को लेकर बेंगलुरु चली गई।
अतुल ने बताया, ‘मैं उसे हर महीने 40 हजार रुपए देता हूं, लेकिन अब वह बच्चे की परवरिश के लिए 2-4 लाख रुपए महीने खर्च मांग रही है। मेरी पत्नी न तो मुझे मेरे बेटे से मिलने देती है और न ही कभी उससे बात करती है। चाहे कोई पूजा हो या कोई शादी, निकिता हर बार कम से कम 6 साड़ियां और एक सोने का सेट मांगती थी। मैंने अपनी सास को 20 लाख रुपये से अधिक दिए, लेकिन उन्होंने कभी वापस नहीं किया।’
दिल्ली चुनाव में AAP-कांग्रेस में नहीं होगा गठबंधन, केजरीवाल का ऐलान अपने दम पर लड़ेंगे
सरसों के तेल न केवल एक पुरानी परंपरा है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी…
बांग्लादेश में भारतीय सेना के सिर्फ दो राफेल फाइटर जेट घुसेंगे और वह घुटनों पर…
साल 2000 से पहले पाकिस्तानी हिंदुओं के सेना में शामिल होने पर रोक थी। हालांकि…
बांग्लादेश अब अपने कट्टर दुश्मन रहे पाकिस्तान से करीबी बढ़ा रहा है। उसने पाकिस्तान से…
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें…
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर…