Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जस्टिस यू यू ललित होंगे देश के अगले CJI, 27 अगस्त को लेंगे शपथ

जस्टिस यू यू ललित होंगे देश के अगले CJI, 27 अगस्त को लेंगे शपथ

नई दिल्ली, जस्टिस यूयू ललित सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे! सीजेआई एनवी रमना ने चीफ जस्टिस के लिए अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश की थी, जिसे अब मंजूर कर दिया गया है. जस्टिस यूयू ललित 27 अगस्त को CJI पद की शपथ लेंगे. बता दें कानून […]

Advertisement
Justice lalit will be the next CJI
  • August 10, 2022 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, जस्टिस यूयू ललित सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे! सीजेआई एनवी रमना ने चीफ जस्टिस के लिए अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश की थी, जिसे अब मंजूर कर दिया गया है. जस्टिस यूयू ललित 27 अगस्त को CJI पद की शपथ लेंगे. बता दें कानून और न्याय मंत्रालय को सिफारिश किए जाने के बाद नए चीफ जस्टिस का चुनाव किया जाता है. जस्टिस यूयू ललित कई बड़े और चर्चित मामलों में पैरवी कर चुके हैं, जबकि कई बड़े केस में उन्होंने अहम फैसले भी दिए हैं. वे अपनी तार्किक टिप्पणियों के लिए भी जाने जाते हैं. सीजेआई एनवी रमना का कार्यकाल इसी महीने पूरा होने वाला है, जिसके बाद यूयू ललित सीजेआई का कार्यभार संभालेंगे.

जस्टिस यूयू ललित कब आए सुर्ख़ियों में

जस्टिस यूयू ललित कई बार सुर्ख़ियों में आ चुके हैं, जस्टिस यूयू ललित काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान की पैरवी करने पर भी सुर्ख़ियों में आ चुके हैं. वहीं भ्रष्टाचार मामले में वे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी पैरवी कर चुके हैं, इसी कड़ी में सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति फर्जी एनकाउंटर मामले में वे अमित शाह का पक्ष रख चुके हैं. इसके अलावा पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह की भी जन्मतिथि केस में भी वे पैरवी करने पर भी वे सुर्ख़ियों में आए थे.

जस्टिस यूयू ललित के चर्चित फैसले

तीन तलाक मामला- जस्टिस यूयू ललित अब तक के अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले सुनाने वाली बेंच का हिस्सा रह चुके हैं, इसमें ‘तीन तलाक’ मामला भी शामिल है. पांच जजों की बेंच में 3-2 के बहुमत से तीन तलाक पर फैसला हुआ था. इसमें जस्टिस ललित ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था, इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत मिली थी.

पद्मनाभस्वामी मंदिर प्रबंधन- केरल के ऐतिहासिक श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले में भी जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने अहम फैसला सुनाया था. उन्होंने त्रावणकोर के तत्कालीन शाही परिवार को श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर का प्रबंधन करने का अधिकार दिया था, इस समय भी वे सुर्ख़ियों में छा गए थे.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Advertisement