Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि हो सकते हैं जो बाइडेन, एक साल के अंदर होगा दूसरा भारत दौरा ?

गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि हो सकते हैं जो बाइडेन, एक साल के अंदर होगा दूसरा भारत दौरा ?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया है। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने इसकी जानकारी दी। एरिक गार्सेटी ने कहा कि दिल्ली में जी-20 से अलग द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि बनने के […]

Advertisement
गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि हो सकते हैं जो बाइडेन, एक साल के अंदर होगा दूसरा भारत दौरा ?
  • September 20, 2023 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया है। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने इसकी जानकारी दी। एरिक गार्सेटी ने कहा कि दिल्ली में जी-20 से अलग द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था। इससे पहले 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

वहीं अगले साल क्वाड की मेजबानी भारत करने जा रहा है। अमेरिकी राजदूत से ये पूछे जाने पर कि क्या लगभग उसी समय भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की योजना बनाई जा रही है?  गार्सेटी ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापना और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। चर्चा है कि भारत गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए क्वाड देशों के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है।

बता दें, 2023 के गणतंत्र दिवस में भारत ने मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था। वहीं 2021 और 2022 में कोरोनावायरस के कारण कोई मुख्य अतिथि नहीं था। वहीं इससे पहले 2020 में ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो मुख्य अतिथि थे।

Advertisement