Jharkhand, Inkhabar। झारखंड के धनबाद में एक छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची थी। जिस कारण उसकी काफी ज्यादा पिटाई हुई, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट के जरिए दी।
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगों ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बिंदी लगाकर स्कूल जाने पर शिक्षक से हुई पिटाई के बाद एक छात्रा के आत्महत्या करने की सूचना हम लोगों को मिली हैं। घटना की जांच के लिए हम अपनी एक टीम को धनबाद भेज रहे हैं। ये घटना सोमवार को धनबाद के तेतुलमारी इलाके में हुई है।
वहीं घटना पर झारखंड पुलिस ने कहा कि ये सारा मामला तेतुलमारी इलाके का है। शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा तेलतुलमारी इलाके के एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करती थी। सोमवार को वह बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची थी, जिससे शिक्षक नाराज हो गया और गुस्से में छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हम लोगों को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बच्ची ने प्रिंसिपल और शिक्षक को जिम्मेदार ठहराया है।
मामले पर छात्रा के पिता ने कहा कि हमारी बेटी सुबह स्कूल गई थी लेकिन कुछ ही देर बाद वह घर वापस आ गई। वो बिंदी लगाकर स्कूल गई थी, लेकिन शिक्षक को देखकर उसने अपनी बिंदी को हटा दिया था। इसके बाद भी गुस्से में आकर शिक्षक ने असेंबली में उसको सबके सामने चांटा मार दिया। इसके बाद मैंने स्कूल के प्रिंसिपल को भी समझाने की कोशिश की लेकिन वह भी नहीं माने और उन्होंने बेटी को स्कूल से निकाल दिया। इसी वजह से उसने 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी को खोने के बाद छात्रा की माता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।