नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, झारखंड के लोगों ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो सरकार को बदलने का मूड बना लिया है. क्योंकि झारखंड की जनता पिछले पांच साल से दर्द से गुजर रही है. इनमें किसानों, युवाओं और हर कोई शामिल है.
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के आरोपों पर कहा, ”कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने सीएम के पीए से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. अगर कोई भ्रष्टाचार में इतना डूबा हुआ है. तो उसके पास हमारे नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है. बाबूलाल मरांडी ने दावे के साथ कहा कि प्रदेश में बीजेपी -एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कोई अपराधी अपना जुर्म कबूल नहीं करता है. अगर कोर्ट दोषी करार भी दें तब भी कहेंगे कि हम दोषी नहीं है. उन्होंने कहा उनके राज में कितना भ्रष्टाचार हुआ, जितना मां-बहनों के साथ दुष्कर्म हुआ वह सब तो रिकॉर्ड है. वह भ्रष्टाचार की कहानी कैसे बचा पाएंगे. उनके मंत्रिमंडल के साथी यहां तक कि उनके पीए के नौकर के घर से 30-35 करोड़ रुपये मिलते है.
कांग्रेस पार्टी के एक सांसद जिनसे सोरेन का घनिष्ट संबंध है, उनके पास से भी साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये बरामद हुए है. कुछ दिन पहले खुद आयकर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के पीए के घर पर छापा मारा था. तो बड़ी संपत्ति का पता चला. पता चला था. देश से लेकर दुबई तक किए गए निवेश की भी जानकारी है. सीएम के पीएम की पत्नी 18 कंपनियों की निदेशक हैं, तो इसका जवाब हेमंत सोरेन के पास क्या है?
हेमंत सोरेन जा रहे हैं
मरांडी ने कहा, हेमंत सोरेन कहते है कि इस बार वह अतिंम लड़ाई लड़ रहे है. मगर मेरे हिसाब से यह लड़ाई उनको भारी पड़ने वाली है. हम कह सकते हैं कि पदेश से हेमंत सोरेन जा रहे हैं और बीजेपी गठबंधन आ रही है.
ये भी पढ़े: जनता पिस रही है… दिल्ली में प्रदूषण पर भड़के लोग, iTV सर्वे में BJP-AAP दोनों को लताड़ा!
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…
महिलाओं के लिए बड़े उम्र के पुरुषों के साथ संबंध बनाने की इच्छा के पीछे…
स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोजाना काजू खाने की सलाह देते हैं, ताकि शरीर में आयरन, कैल्शियम, जिंक…
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कामकाज से…
पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक के बिहारी मूल का…
गुजरात के द्वारका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सड़क पर घूम…