बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग का आरोपी जवान गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बंठिडा। पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट में फायरिंग की घटना हुई है। फिलहाल इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार चार सिविलियन लोग आर्मी की वर्दी पहन कर एक यूनिट से हथियार चोरी करने के मकसद से कैंट में घुसे थे। जिसके बाद मिलिट्री स्टेशन के अंदर संदिग्ध गतिविधियां देखी गई। इस पर जवानों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में चार लोगों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।

जवान हुआ गिरफ्तार

फिलहाल मामले को लेकर एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है गिरफ्तार किए गए जवान ने ही साथी जवानों पर फायरिंग की थी। हालांकि, फायरिंग किस वजह से की यह पता नहीं चल पाया है। सेना के सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार जवान से पूछताछ की जा रही है। बता दें, क्विक रिएक्शन टीम करीब 9 घंटे बाद फायरिंग करने वाले जवान को गिरफ्तार कर पाई। जवान शूटिंग के दौरान सिविल ड्रेस में था। बता दें, फायरिंग में कुल चार जवानों की मौत हुई हैं, ये सभी जवान 80 मीडियम रेजिमेंट के थे।

दो दिन पहले मिला था शव

बता दें, इस घटना के बाद बठिंडा कैंट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है इसके अलावा पंजाब पुलिस ने भी कैंट को जाने वाले हर रास्ते पर नाकाबंदी कर दी है। पूरे मामले की अभी तक आर्मी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है, दो दिन पहले भी कैंट के भीतर जंगल से एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसको कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया था। मृतक व्यक्ति सेना का जवान बताया जा रहा है।

पूरे इलाके में फैली दहशत

दो दिन बाद बठिंडा के तलवंडी साबो में खालसा साजना दिवस पर लाखों की संख्या में सिख संगत एकत्रित होने वाली हैं। इसी के चलते बठिंडा में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। ऐसे में फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं। बता दें, मिलिट्री से तलवंजी की दूरी मात्र 35 किलोमीटर है।

Tags

Bathinda Newsbathinda news livebathinda news todaybhatinda firingbhatinda military station firingbhatinda military station firing todayfiring inside bhatinda military stationpunjab bhatinda military station firing
विज्ञापन