Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Japan Plane Crash: जापान में दो विमानों के बीच टक्कर के बाद प्लेन में लगी आग

Japan Plane Crash: जापान में दो विमानों के बीच टक्कर के बाद प्लेन में लगी आग

नई दिल्ली: जापान पर एक के बाद एक कई मुसीबतें आ रही हैं. भूकंप से अभी पूरा जापान दहला हुआ है. इस बीच एक प्लेन दुर्घटना (Japan Plane Crash) की भी खबर आ रही है. दरअसल जापान एयरलाइंस का एक विमान एक तटरक्षक विमान के साथ टकरा गया. जिसके बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे […]

Advertisement
Japan Plane Crash: जापान में दो विमानों के बीच टक्कर के बाद प्लेन में लगी आग
  • January 2, 2024 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: जापान पर एक के बाद एक कई मुसीबतें आ रही हैं. भूकंप से अभी पूरा जापान दहला हुआ है. इस बीच एक प्लेन दुर्घटना (Japan Plane Crash) की भी खबर आ रही है. दरअसल जापान एयरलाइंस का एक विमान एक तटरक्षक विमान के साथ टकरा गया. जिसके बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस का यह जेट आग की लपटों में घिर गया.

सभी यात्री सुरक्षित

जापान एयरलाइंस का एक विमान (Japan Plane Crash) एक तटरक्षक विमान के साथ टकराने के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर आग की लपटों में घिर गया. जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले विमान में 300 से अधिक यात्री थे. एयरलाइन ने यह भी बताया कि सभी 379 यात्रियों और पायलट को सुरतक्षित निकाल लिया गया है. मालूम हो कि हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.

Also Read:

Advertisement