नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की रैली में ब्लास्ट हुआ है। जापानी मीडिया के अनुसार, पीएम किशिदा वाकायामा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री को सुरक्षित जगह ले गए। वहीं, रैली के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मी फौरन हमलावर को दबोच […]
नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की रैली में ब्लास्ट हुआ है। जापानी मीडिया के अनुसार, पीएम किशिदा वाकायामा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री को सुरक्षित जगह ले गए। वहीं, रैली के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मी फौरन हमलावर को दबोच लेते हैं। वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन सिक्योरिटी पर्सनल उसे जमीन पर गिरा देते हैं और पकड़ लेते हैं। फिलहाल पुलिस ने हमलावर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Japanese Prime Minister Fumio Kishida was evacuated. An explosion-like sound was heard at the scene, reports Reuters, quoting Japanese media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
हमले के दौरान सभा में मौजूद एक महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री किशिदा लोगों से बात कर रहे थे, इसी बीच अचानक धमाका हुआ। हम सब घबरा गए। हमें कुछ समझ नहीं आया कि अचानक से क्या हुआ। वहां मौजूद कुछ लोग कह रहे थे कि बम फेंका गया है। इसके बाद सब यहां-वहां भागने लगे।
फुमिया किशिदा साल 2021 में जापान के प्रधानमंत्री बने थे। इसके साथ ही वो जापानी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख भी हैं। इससे पहले उन्होंने 2012 से 2017 तक जापान के विदेश मंत्री के रूप में काम किया है। किशिदा 2017 में जापान के रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे।
बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई 2022 को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आबे नारा शहर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान 42 वर्षीय हमलावर ने उन्हें पीछे से गाली मार दी थी। दो गोलियां लगने के बाद आबे जमीन पर गिर गए। उन्हें हेलिकॉप्टर से नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “