नई दिल्ली: शुक्रवार को जापान की धरती पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप के झटके जापान की राजधानी टोक्यो और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए हैं. शुक्रवार को आए इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। जापान की राजधानी टोक्यो में ये तीव्रता 6.2 मापी गई है. […]
नई दिल्ली: शुक्रवार को जापान की धरती पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप के झटके जापान की राजधानी टोक्यो और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए हैं. शुक्रवार को आए इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। जापान की राजधानी टोक्यो में ये तीव्रता 6.2 मापी गई है. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती से 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. इन तेज झटको के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए हैं.
An earthquake of magnitude 6.1 occurred 107 km east-southeast of Tokyo, Japan, at around 3.33 pm. The depth of the earthquake was 65 km: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) May 26, 2023
हालांकि इस दौरान सुनामी को लेकर की भी चेतावनी नहीं जारी की गई है. लोगों को सावधान रहने के लिए जरूर कहा गया है. ये झटके राजधानी टोक्यो में सबसे अधिक महसूस किए गए हैं.
तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत