Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जम्मू के किश्तवाड़ में भीषड़ हादसा, आठ की मौके पर मौत

जम्मू के किश्तवाड़ में भीषड़ हादसा, आठ की मौके पर मौत

किश्तवाड़. जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में बुधवार शाम एक हादसे के चलते आठ लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अब तक मिली, जानकारी के मुताबिक एक निजी कैब (टाटा सूमो) सड़क से फिसल गई और तातापानी मारवाह इलाके के पास अलसयार रोड […]

Advertisement
accident
  • November 16, 2022 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

किश्तवाड़. जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में बुधवार शाम एक हादसे के चलते आठ लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अब तक मिली, जानकारी के मुताबिक एक निजी कैब (टाटा सूमो) सड़क से फिसल गई और तातापानी मारवाह इलाके के पास अलसयार रोड पर खाई में जा गिरी, अधिकारी ने बताया कि घटना में चार महिलाओं समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान चुंजोर मार्च के मोहम्मद अमीन शेख, नोवापाची मारवाह के उमेर गनी शाह (ड्राइवर), कादरना मारवाह के मोहम्मद इरफान हजाम, थचना मरवाह के अफाक अहमद हजाम, अंजेर मारवाह के सफूरा बानो, मुजामिला बानो और आसिया बानो के रूप में हुई है फ़िलहाल, एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

 

‘पोलैंड पर रूसी मिसाइल हमला संभव नहीं, पहले जांच होगी’- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

मामूली बात पर गायक और डांसर को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी घटना स्थल से फरार

Tags

Advertisement