• होम
  • Breaking News Ticker
  • कश्मीर में बड़ा एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, DSP घायल, ऑपरेशन जारी

कश्मीर में बड़ा एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, DSP घायल, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों में गुरुवार को बड़ा एनकाउंटर हुआ जिसमें तीन आतंकवादी मारे गये. इस मुठभेड़ में तीन जबांज पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं जबकि एक डीएसपी घायल हैं. यह एनकाउंटर कठुआ जिले के सुफैन इलाके में हुआ.

Kathua Encounter
inkhbar News
  • March 28, 2025 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों में गुरुवार को बड़ा एनकाउंटर हुआ जिसमें तीन आतंकवादी मारे गये. इस मुठभेड़ में तीन जबांज पुलिसकर्मी भी शहीद हो गये. यह एनकाउंटर कठुआ जिले के सुफैन इलाके में हुआ. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को जो इनपुंटस मिले थे उसके आधार पर वो जंगल में आतंकवादियों को ढूंढ रहे थे. तभी मौका पाकर आतंकवादियों ने उन पर फायर झोंक दिया.

तीन 3 आतंकी मारे, तीन जवान भी शहीद

एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 3 जवान भी घायल हुए  जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ा. तीन शहीदों में तारिक अहमद, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के इन जवानों को पेट में गोली लगी थी. एनकाउंटर में घायल डिप्टी एसपी धीरज सिंह को उधमपुर भेजा गया है. घटनाक्रम के मुताबिक कठुआ जिले के राजबाग में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गोलीबारी शुरू हुई जिसमें डीएसपी धीरज कटोच, दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. इनके अलावा 1 PARA स्पेशल फोर्सेज का एक जवान भी घायल हो गया. इलाके को घेर लिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं. बताया गया है कि अभी भी एनकाउंटर चल रहा है.

सेना पर ग्रेनेड से हमला

आतंकवादियों ने पुलिस और सेना पर ग्रेनेड और रॉकेट से हमले किये, पूरे दिन गोलीबारी चलती रही और शुक्रवार की सुबह तक ये ऑपरेशन जारी है. राजबाग के घाटी जुथाना इलाके के जखोले गांव में करीब 9 आतंकवादियों के छिपे होने के शुरुआती इनपुट मिले थे. जैसे ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने पुलिस पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

हीरानगर में बच निकले आतंकियों पर शक

माना जा रहा है कि हमलावर वही समूह है जो रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर के सन्याल गांव के पास हुई मुठभेड़ के बाद भाग गया था. सुफैन के जंगल सन्याल गांव से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को एक पहाड़ी झोपड़ी में घेर लिया था, ये झोपड़ियां खानाबदोश चरवाहों ने बनाई है. इससे पहले की सुरक्षाबल उन्हें अंजाम तक पहुंचा पाते आतंकवादी वहां से भाग निकले, जिसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी का चौथा दिन था और सेना, NSG, BSF, CRPF और जम्मू और कश्मीर पुलिस ने आधुनिक निगरानी उपकरण, बुलेटप्रूफ वाहन, UAV, ड्रोन और स्निफर डॉग का इस्तेमाल करते हुए ये ऑपरेशन चला रहे थे. सोमवार को एक M4 कार्बाइन की चार भरी हुई मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट और IED बनाने की सामग्री मिली थी.

आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाया था

23 मार्च को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक समुह को घेर लिया था लेकिन उस दिन आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को बंधक बना लिया. तीनों आतंकियों के चंगुल से भाग निकले थे. उन्होंने ही आतंकियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को दी थी. महिला ने बताया था कि उसने पांच आतंकियों को देखा जिनकी लंबी दाढ़ी थी और वे कमांडो की वर्दी पहने हुए थे. इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी पुख्ता होने के बाद तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया. जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और सीमावर्ती गांवों की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षाबलों के जवान उतार दिये गये. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही यह एनकाउंटर हो गया.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर शुरू हुआ खूनी खेल, दो अलग-अलग आतंकी हमलों में 8 लोगों की मौत, 17 घायल