Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर की धरती कांपी, 4.0 तीव्रता से आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर की धरती कांपी, 4.0 तीव्रता से आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (27 दिसंबर) रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बारामूला में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप के झटके रात 9:06 बजे महसूस किए गए।

Advertisement
Earthquake in J&k
  • December 27, 2024 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (27 दिसंबर) रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बारामूला में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप के झटके रात 9:06 बजे महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप उस वक्त आया जब बारामूला में लोग अपने घरों में थे। लोगों में दहशत का माहौल बन गया। कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

बारामूला की घरती हिली

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो बारामूला का है जब भूकंप के कारण धरती हिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सेकंड के लिए तेज झटके आते हैं। कुछ लोगों के चीखने की आवाज भी सुनाई दे रही है।

अक्टूबर में कई भूकंप के झटके महसूस हुए

इससे पहले 20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दूसरा भूकंप 19-20 अक्टूबर के बीच आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई थी। 19 नवंबर को डोडा में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। सुबह करीब 6:15 बजे चेनाब घाटी में तेज झटके आए। 13 अक्टूबर को भी डोडा में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

अक्टूबर 2005 में मची थी तबाही

20 अगस्त को कश्मीर घाटी में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 और 4.8 दर्ज की गई थी। 8 अक्टूबर 2005 को कश्मीर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भीषण भूकंप ने कश्मीर में तबाही मचाई थी, जिसमें 80,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

 

यह भी पढ़ें :-

कटरीना ने भाईजान को किया बर्थडे विश, कहा- आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें

पवन सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर मचा धमाल, मिले 112 मिलियन व्यूज

Tags

Earthquake
Advertisement