IT Raid: देशभर में 50 से अधिक ठिकानों पर IT की छापेमारी, ज्वेलर्स और रियल एस्टेट के कारोबारी रडार पर

IT Raid, Inkhabar। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत 5 राज्यों के करीब 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की है, इनमें से अधिकतर लोग ज्वेलर्स और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े हुए है। ईडी की ये रेड तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी हुई है।

कानपुर में 17 ठिकानों पर रेड

इनकम टैक्स ने दिल्ली, यूपी के लखनऊ और कानपुर, तमिलनाडु, कर्नाटक के बेंगलुरु, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और महाराष्ट्र के मुंबई में छापेमारी की है। कानपुर में आईटी ने 17 ठिकानों पर रेड डाली है।

IT Raid पर आयकर विभाग ने क्या कहा ?

आयकर विभाग का कहना है कि टैक्स में भारी हेरफेर और सोने की खरीद से कमाए गए अवैध पैसे को इन व्यापारियों ने रियल एस्टेट के कारोबार में लगा दिया था, ज्यादातर संपत्तियां नकदी के तौर पर ही खरीदी गई थी। ताकि ये लोग इनकम टैक्स के रडार में ना आ सके। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की तरफ से की गई इस छापेमारी में क्या-क्या मिला है, इसकी जानकारी अफसरों द्वारा नहीं दी गई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़े स्तर पर की गई इस छापेमारी से व्यापारियों द्वारा की गई टैक्स चोरी की सारी सच्चाई विभाग को मिल जाएगी।

Tags

delhiIncome TaxIncome Tax raidsIncome tax raids jewellersIndiajewellerskanpurmumbaireal estate
विज्ञापन