Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ‘देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत’, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर बोले जयशंकर

‘देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत’, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर बोले जयशंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को बाहर ले जाना पूरी तरह से गलत है। राहुल गांधी अक्सर बाहर जाकर देश के अलावा हमारी पार्टी पर भी टिप्पणी करते रहते है। एस जयशंकर ने क्या कहा  […]

Advertisement
'देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत', अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर बोले जयशंकर
  • June 8, 2023 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को बाहर ले जाना पूरी तरह से गलत है। राहुल गांधी अक्सर बाहर जाकर देश के अलावा हमारी पार्टी पर भी टिप्पणी करते रहते है।

एस जयशंकर ने क्या कहा 

विदेश मंत्री ने कहा कि, उनकी (राहुल गांधी) आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं तो वे देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते रहते हैं। दुनिया देख रही है कि जब भी देश में चुनाव होते हैं तो चुनाव में कभी एक पार्टी की जीत होती है, तो कभी दूसरी पार्टी की। अगर हमारे देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए था। एस जयशंकर ने कहा कि उनकी जो राय हो लेकिन हमें पता है कि 2024 के चुनावों का क्या नतीजा आने वाला है।

रूस- भारत दोस्ती को लेकर क्या कहा ?

जयशंकर ने कहा कि, रूस यूक्रेन युद्ध का अलग-अलग देशों पर अलग प्रभाव है। अब रूस और चीन या और किसी देश पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा वह खुद तय करेंगे। 1955 के बाद से विश्व में बहुत कुछ हुआ लेकिन हमारा और रूस का रिश्ता स्थिर रहा है क्योंकि दोनों देश यह समझते हैं कि दोनों बड़े यूरेशियन देश है और पूरे यूरेशिया की स्थिरता हमारे रिश्तों पर निर्भर है।

Advertisement