श्रीहरिकोटा/नई दिल्ली: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने प्रोबा-3 मिशन की लॉन्चिंग को एक दिन के लिए टाल दिया. इसरो ने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कत आने की वजह से अब मिशन की लॉन्चिंग गुरुवार-5 दिसंबर को शाम 4:16 बजे होगी. बता दें कि ये मिशन इसरो का नहीं है, बल्कि यह यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) का है. इस मिशन का उद्देश्य दो उपग्रहों- कोरोनोग्राफ और ऑकुल्टर के माध्यम से सूर्य के बाहरी वातावरण की जानकारी जुटाना है.
इसरो ने बताया कि प्रोबा-3 मिशन को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से बुधवार- 4 दिसंबर की शाम 4:08 लॉन्च किया जाना था लेकिन तकनीकी खराबी आने की वजह से इसे टालना पड़ा. इस मिशन को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से लॉन्च किया जाना था.
बता दें कि लॉन्चिंग के बाद ये दोनों सैटेलाइट पृथ्वी की अण्डाकार कक्षा में चक्कर लगाएंगे. इस दौरान इनकी पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूसरी 60,530 किमी होगी और सबसे कम दूरी लगभग 600 किलोमीटर होगी. अपनी कक्षा में स्थापित होने के बाद दोनों सैटेलाइट एक दूसरे से करीब 150 मीटर की दूरी रखने में सक्षम होंगे. इस दौरान वो एक यूनिट की तरह काम करेंगे.
हमने सूर्य को नमस्कार कर दिया है… आदित्य एल-1 के हेलो ऑर्बिट में स्थापित होने पर बोला इसरो
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…