नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट एक बार फिर जंग के साए में है. आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया है. गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने शनिवार सुबह इजराइल की ओर हजारों की संख्या में रॉकेट दागे हैं. इस हमले से इजराइल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हुए है. वहीं, इस हमले से भड़के इजराइल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. इजराइली वायु सेना लगातार गाजा पट्टी में हवाई हमले कर रही है.
हमास के आतंकियों द्वारा जारी हमलों के बीच इजराय में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमास को इन हमलों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा है कि हमास के आतंकवादियों को सबक सिखाया जाएगा. इजराइली डिफेंस फोर्स सभी नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सरकार ने लोगों को घरों में रहने का आदेश जारी किया है. आतंकी हमलों के बाद देश के कई हिस्सों में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तेल अवीव में स्थित डिफेंस हेडक्वार्टर में रक्षा मंत्री के साथ सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं.
बता दें कि गाजा पट्टी के मौजूदा हालात को देखते हुए लग रहा है कि हमास के आतंकवादियों और इजराइली सेना के बीच युद्ध शुरू हो सकता है. हमास के आतंकी लगातार सैंकड़ों की संख्या में इजराइल पर रॉकेट दाग रहे हैं. इसके साथ ही उसने घोषणा की है कि वह इजराइली कब्जे के खिलाफ ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरु करने जा रहा है. उधर, इजराइल की सेना ने कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार है.
सात मुस्लिम देश देंगे इजराइल को मान्यता, इजराइली विदेश मंत्री ने दी जानकारी, जानें क्या कहा?
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…