अकोला से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान मस्तान खान की चुनावी रैली थी। इस रैली में फिलिस्तीन, ईरान, इराक, आईएसआईएस और हिजबुल्लाह के झंडे दिखाई दिए लेकिन किसी को एक भी तिरंगा नहीं मिला। वीडियो को देखकर लोग आग बबूला हो उठे।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई है। राज्य में मुकाबला महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच है। इन सबके बीच कांग्रेस की एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के लोग भड़क गए हैं।
महाराष्ट्र पश्चिम के अकोला से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान मस्तान खान की चुनावी रैली थी। इस रैली में फिलिस्तीन, ईरान, इराक, आईएसआईएस और हिजबुल्लाह के झंडे दिखाई दिए लेकिन किसी को एक भी तिरंगा नहीं मिला। वीडियो को देखकर लोग आग बबूला हो उठे।
Look at their flags. Flags of Palestine, Iran, Iraq, ISIS, Hezbollah! …. No Indian flag.
Guess this election rally is from which country?
Congress party candidate Sajid Khan Mastan Khan election rally in Akola west of secular Maharashtra! pic.twitter.com/JpORsyBH9Y
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 15, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि चुनावी रैली में एक भी तिरंगा न दिखना हैरान करता है। कांग्रेस वोट के लिए और कितना हद तक गिरेगी। एक यूजर ने लिखा है कि हमने सांप पाल रखा है। लोग अमित शाह से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।