Advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता की रैली में दिखा ISIS-हिजबुल्लाह का झंडा, नहीं दिखा एक भी तिरंगा तो तिलमिला उठे लोग

अकोला से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान मस्तान खान की चुनावी रैली थी। इस रैली में फिलिस्तीन, ईरान, इराक, आईएसआईएस और हिजबुल्लाह के झंडे दिखाई दिए लेकिन किसी को एक भी तिरंगा नहीं मिला। वीडियो को देखकर लोग आग बबूला हो उठे।

Advertisement
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता की रैली में दिखा ISIS-हिजबुल्लाह का झंडा, नहीं दिखा एक भी तिरंगा तो तिलमिला उठे लोग
  • November 16, 2024 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई है। राज्य में मुकाबला महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच है। इन सबके बीच कांग्रेस की एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के लोग भड़क गए हैं।

आतंकियों के झंडे के साथ कांग्रेस

महाराष्ट्र पश्चिम के अकोला से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान मस्तान खान की चुनावी रैली थी। इस रैली में फिलिस्तीन, ईरान, इराक, आईएसआईएस और हिजबुल्लाह के झंडे दिखाई दिए लेकिन किसी को एक भी तिरंगा नहीं मिला। वीडियो को देखकर लोग आग बबूला हो उठे।

एक्शन लें अमित शाह

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि चुनावी रैली में एक भी तिरंगा न दिखना हैरान करता है। कांग्रेस वोट के लिए और कितना हद तक गिरेगी। एक यूजर ने लिखा है कि हमने सांप पाल रखा है। लोग अमित शाह से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

 

 

 

Advertisement