नई दिल्ली: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने अपने बेटे मुजतबा खामनेई को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमारी के चलते खामनेई ने यह फैसला लिया है. हालांकि अभी तक मुजतबा के खामनेई का उत्तराधिकारी बनने की पुष्टि नहीं हुई है. सितंंबर में ही हो गया था चुनाव […]
नई दिल्ली: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने अपने बेटे मुजतबा खामनेई को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमारी के चलते खामनेई ने यह फैसला लिया है. हालांकि अभी तक मुजतबा के खामनेई का उत्तराधिकारी बनने की पुष्टि नहीं हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर महीने में ही अयातुल्ला खामनेई के उत्तराधिकार का फैसला हो गया था. खामनेई ने खुद ईरानी एक्सपर्ट असेंबली की बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में असेंबली के 60 सदस्यों को गोपनीय तरीके से उत्तराधिकारी पर फैसला लेने के लिए गया. जानकारी के मुताबिक असेंबली के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से मुजतबा के नाम पर अपनी सहमति जता दी थी.
बता दें कि मुजतबा अली खामनेई भी अपने पिता की तरह इस्लामिक विद्धान हैं. मुजतबा पहली बार साल 2009 में दुनिया के सामने आए थे. उस वक्त उन्होंने ईरान में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को बेहद सख्ती से कुचला था. इस दौरान कई लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद ही मुजतबा का रुतबा ईरानी शासन में बढ़ता चला गया.
हम ट्रंप की हत्या नहीं करना चाहते, लेकिन… खामनेई ने अमेरिका से ये क्या कह दिया