नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की शुरुआत शानदार रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 107 रन जोड़ लिए थे, लेकिन अंतिम 10 ओवरों में बेंगलुरु के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए रनगति पर लगाम लगाई। इसके चलते केकेआर की टीम अगले 10 ओवरों में सिर्फ 67 रन ही जोड़ पाई।

रहाणे और नरेन की दमदार साझेदारी

केकेआर की ओर से क्विंटन डिकॉक (4 रन) के जल्दी आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने पारी को संभाला। दोनों ने 103 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक भी जड़ा। दूसरी ओर, सुनील नरेन ने 26 गेंदों में 44 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके लगाए।

हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही केकेआर का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।

क्रुणाल पांड्या ने कराई RCB की वापसी

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को पवेलियन भेजकर केकेआर की रनगति पर ब्रेक लगाया। इसके अलावा, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए, जबकि यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट झटका अब बेंगलुरु को 175 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए शानदार बल्लेबाजी करनी होगी। क्या RCB इस लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करेगी या कोलकाता के गेंदबाज अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल होंगे? इसका फैसला जल्द ही देखने को मिलेगा।