IPL 2025 MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। वहीं, इस सीजन में अब तक अपने सभी मैच जीत चुकी दिल्ली को पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो उनके लिए काफी भारी पड़ गया।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। टीम को काफी अच्छी शुरुआत मिली। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ आकर्षक शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके।
मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और जल्दी ही पवेलियन की ओर लौट गए।
वहीं, दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव, विप्रज और मुकेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इन तीनों गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।
उधर, 206 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही और टीम ने पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद दिल्ली की पारी संभली और लंबे वक्त बाद आईपीएल में वापसी कर रहे करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई, उन्होंने एक 89 रन की यादगार पारी खेली, जो तारीफ के काबिल रही।