Insuranace Scam: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI का छापा, जानिए पूरा मामला

Insuranace Scam, कश्मीर। जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बता दें, ये छापेमारी सत्यपाल की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में की जा रही है। बता दें, कुछ दिनों पहले पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने सीबीआई में घोटाले को लेकर बयान दर्ज भी कराए थे।

फाइल मंजूरी के लिए दी जा रही थी रिश्वत

बता दें, सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें 23 अगस्त 2018 और 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

पहले भी की थी पूछताछ

इससे पहले अप्रैल माह में भी केंद्रीय एजेंसी ने कथित बीमा घोटाला मामले में दिल्ली के आर के पुरम इलाके के सोम विहार स्थित सत्यपाल मलिक के आवास पर उनसे पूछताछ की थी। अधिकारियों के मुताबिक, ये पूछताछ करीब पांच घंटे तक चली थी। इस दौरान उनसे पिछले साल सीबीआई के पास दर्ज उनके बयानों में किए गए दावों के बारे में कई सवाल किए गए थे।

ऐसा सात महीने में ये दूसरी बार था, जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने मलिक से पूछताछ की थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि पूर्व राज्यपाल इस मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं हैं। सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर, बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे थे।

Tags

" Insurance"CBIindia newsJammu KashmirSatya Pal Malikscamघोटालाजम्मू कश्मीरबीमासत्य पाल मलिक
विज्ञापन