Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • इंस्टाग्राम की नई तकनीक से बदल जाएगा यूजर्स एक्सपीरियंस, जल्दी करे ये काम

इंस्टाग्राम की नई तकनीक से बदल जाएगा यूजर्स एक्सपीरियंस, जल्दी करे ये काम

Instagram एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर का एक्सपीरियंस बदल जाएगा. नए अपडेट के बाद यूजर्स को एक्सप्लोर, रील्स और फीड पर रिकमेंडेशन को रीसेट करने का ऑपश्न मिलेगा. इस फीचर का मकसद गैर जरूरी पोस्ट को उनके पोस्ट और स्टोरीज से हटाना है. 

Advertisement
Instagram
  • November 25, 2024 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

 

नई दिल्ली: यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम में एक नया अपडेट आने वाला है. इस नए अपडेट के बाद यूजर्स आसानी से अपने रिकमेंडेशन को रीसेट कर पाएंगे आसानी से यूजर्स अपनी इंटरेस्ट का कंटेंट देख पाएंगे और गैर जरूरी कंटेंट को दूर कर सकेंगे. वहीं यूजर्स को Not intrested जैसे ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे. तो चलिए जानते है विस्तार से

Instagram एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर का एक्सपीरियंस बदल जाएगा. नए अपडेट के बाद यूजर्स को एक्सप्लोर, रील्स और फीड पर रिकमेंडेशन को रीसेट करने का ऑपश्न मिलेगा. इस फीचर का मकसद गैर जरूरी पोस्ट को उनके पोस्ट और स्टोरीज से हटाना है.

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को सेफ और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देना चाहता है, यह खास तौर पर युवा यूजर्स के लिए है. ये नया फीचर जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी रोल आउट किया जाएगा.

Instagram पर मिलता रहेगा रेकेमेंडेशन

इंस्टाग्राम की तरफ से रिकमेंडेशन मिलता रहेगा. वहीं यूजर्स चाहें तो अकाउंट को रिव्यू भी कर सकते हैं और गैर जरूरी अकाउंट्स को अनफॉलो भी कर सकते हैं, जिसके लिए यूजर्स को Intersted और Not interested का ऑप्शन देखने को मिलेगा.

दोबारा पर्सनालाइज्ड कर सकेंगे रेकेमेंडेशन

इंस्टाग्राम दावा कर चुका है कि यूजर्स को रेकेमंडेशन के लिए पर्सनालाइज करना होगा. जब आप इंट्रेक्शन के आधार पर आपको कंटेंट का रेकेमेंडेशन बताया जाएगा. जब भी यूजर इसे रीसेट करेंगे तो उन्हें अकाउंट रिव्यू करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप उन फॉलोइंग अकाउंट को अनफॉलो कर सकते हैं जिनका कंटेंट आप नहीं देखना चाहते है.

ये भी पढ़े: India Vs Australia Perth Test :पर्थ टेस्ट में भारत का भौकाल, कंगारुओं को 295 रन से हराया

Advertisement