INKHABAR ( इनखबर), Indore। इंदौर के बाणगंगा इलाके में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बता दें, तेज रफ्तार क्रेन के ब्रेक फेल होने से क्रेन ने दो बाइक चालकों समेत एक बस को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है हादसे में 3 बच्चों समेत 2 लोगों की मौत हुई है, साथ ही एक […]
INKHABAR ( इनखबर), Indore। इंदौर के बाणगंगा इलाके में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बता दें, तेज रफ्तार क्रेन के ब्रेक फेल होने से क्रेन ने दो बाइक चालकों समेत एक बस को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है हादसे में 3 बच्चों समेत 2 लोगों की मौत हुई है, साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल बाणगंगा पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है। इसके अलावा पुलिस ने क्रेन चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी ही।
जानकारी के अनुसार बाणगंगा में ये हादसा मंगलवार शाम को हुआ था। बताया जा रहा है क्रेन के आगे चल रही बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके बाद क्रेन का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और आगे खड़ी दो बाइकों को कुचलते हुए क्रेन बस से टकरा गई। मामले को लेकर क्रेन के ड्राइवर ने बताया है कि उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की थी, लेकिन गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे। जिस कारण ये हादसा हो गया। इन्हीं वाहनों पर सवार लोगों की मौत हुई है। हादसा इतना भीषण था कि क्रेन का अगला हिस्सा बस में घुस गया और वे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मामले को लेकर बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि हादसे के तत्काल बाद वह भी मौके पर पहुंच गए थे। 5 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। फिलहाल हमने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है, और इसके अलावा सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा एक महिला भी घायल है। वहीं हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जान गवाई है। घटना में 40 वर्षीय शारदा दिनेश किशोर, उनके बेटे रितेश किशोर और दूसरे बेटे शरद किशोर की मौत हो गी है। इसके लावा शारदा की ही बहन के बेटे राज चंगी की भी मौत हुई है। ये चारों एक ही गाड़ी पर थे। इसके अलावा बाईक पर बैठे सुनील परमार की भी मौत हुई है।