नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल केपटाउन में खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला टीम का एक बार फिर विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. इसी हार के साथ भारतीय महिला टीम का विश्व कप में सफर खत्म हो […]
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल केपटाउन में खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला टीम का एक बार फिर विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. इसी हार के साथ भारतीय महिला टीम का विश्व कप में सफर खत्म हो गया.
दक्षिण अफ्रीक के केपटाउन में पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 20 ओवर में 4 विकेट के खोकर कंगारू टीम ने 172 रन बनाए. वहीं भारतीय महिला टीम की शुरूआत खराब रही और उसका पहला विकेट 11 रन पर गिर गया और पूरी टीम 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 34 गेंदों पर 49 रन बनाए. वहीं बेथ मूनी ने 37 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से शिखा पांडे ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. राधा यादव और शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए.
पिछले मैच में 87 रन की शानदार पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना केवल 2 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं शेफाली वर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाई वे भी 9 रन बनाकर चलते बनी. जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभालते हुए 6 चौके की मदद से 24 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर रन आउट हो गई. ऋचा घोष ने पारी को कुछ संभालने कि कोशिस की पर वे भी 14 रन बनाकर आउट हो गई और यह मैच 5 रन से हार गया.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद