नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टीम इंडिया ने इस मैच में बहुत ही शानदार शुरुआत की है।
भारत की शानदार शुरुआत
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इसी के साथ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर दिया है।
रोहित-शुभमन ने जड़ा पचासा
बता दें क कप्तान रोहित शर्मा 51 गेंदों पर 72 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल 45 गेंदों पर 66 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इस समय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 145 पर है।