India- Canada Relation: भारत सरकार का कनाडा को तमाचा, वीजा सेवाओं पर लगाया अस्थाई प्रतिबंध

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बिगड़े रिश्‍तों के मध्य गुरुवार को भारत की तरफ से एक और सख्त कदम उठाया गया है। भारत ने कनाडा के वीजा सर्विस पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीएलएस इंटरनेशनल की वेबसाइट पर बाकायदा इसका एक नोटिस भी लगाया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि 21 सितंबर 2023 से कनाडा से भारत के लिए वीज़ा सर्विसेज को अगली सूचना तक सस्पेंड कर दिया गया है। कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट चेक करते रहें। बता दें, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। वहीं भारत ने इस आरोप को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया था।

छात्र – छात्राओं के लिए जारी की एडवाइजरी

भारत सरकार ने कनाडा में हिंसात्मक गतिविधियों को देखते हुए वहां रहने वाले भारतीयों और पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर विचार करने वाले लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। ऐसे में भारतीय नागरिकों और छात्र – छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो कनाडा के ऐसे इलाकों में जाने से बचें, जहां इस तरह की आपराधिक घटनाएं हुई हैं।

Tags

canada indiaCanada PMcanada sikh indiaHardeep Singh Nijjarindia external affairIndia-Canada RelationsJustin Trudeaukhalistani terroristkhalistani terrorist canada
विज्ञापन