MRF share price, Inkhabar। टायर बनाने वाली कंपनी MRF ने मंगलवार को शेयर बाजार में नया इतिहास रच दिया। MRF मंगलवार को शेयर बाजार में 1 लाख रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1.37 पर्सेंट की तेजी के साथ 1 लाख 300 रुपए तक पहुंच गए।
बता दें, पिछले एक साल में MRF के शेयरों में 46 फीसदी का उछाल देखने को मिला है, और मंगलवार को ये अपने लाइफटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले इस स्टॉक ने अपने तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणामों के बाद 8 मई को 99,933 रुपए प्रति शेयर के उच्च स्तर को छुआ था।
MRF का स्टॉक जनवरी 2021 में पहली बार 90 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ था और लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद अब रिकॉर्ड 1 लाख रुपए के लेवल को पार कर गया। वहीं, एमआरएफ ने फरवरी 2012 में 10 हजार रुपए प्रति शेयर के निशान को पार किया था। दिलचस्प बात ये है कि एमआरएफ ने कभी भी बोनस शेयर जारी नहीं किया है या अपने शेयरहोल्डिंग बेस को बढ़ाने के लिए स्टॉक स्पिलट नहीं किया है।
बता दें, इस समय एमआरएफ भारत में सबसे महंगा शेयर बन चुका है। वहीं इस समय 41,152 रुपए के भाव के साथ हनीवेल ऑटोमेशन दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इसके अलावा पेज इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, 3 एम इंडिया, एबोट इंडिला लाइन में बने हुए हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…