सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग की मदद से इंडियन टीम को 4 रन की बढ़त मिल गई है।
IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट चल रहा है। आज मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मैदान में गदर काट दिया। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम 181 पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने 3-3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्यू वेबस्टर 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके पवेलियन भेजा। एलेक्स कैरी (21 रन) और स्टीव स्मिथ (33 रन) पर आउट हुए। नीतीश रेड्डी ने मिचेल स्टार्क (1 रन) और पैट कमिंस (10 रन) को आउट किया। मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड (4 रन) और सैम कोंस्टास (23 रन) के विकेट लिए। कप्तान बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (2 रन) और उस्मान ख्वाजा (2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम भरभरा कर गिर गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए हैं। 5 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। सीरीज बराबर करने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जितना होगा। मालूम हो कि सिडनी ग्राउंड पर पिछले 47 सालों से भारत एक भी मैच नहीं जीत पाया है। टीम इंडिया को आखिरी जीत यहां 1978 में मिली थी।
सिडनी टेस्ट में दोनों टीमें-
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, , स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, ब्यू वेबस्टर, मार्नस लाबुशेन और स्कॉट बोलैंड।