नई दिल्ली, ट्रिंपल जंप में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है, इसमें भारत के एल्डहॉस पॉल और अबदुल्ला ने शुरुआती दो स्थानों में जगह बनाई है. वहीं एल्डहॉस ने 17.03 मीटर की दूरी तय करने के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. वहीं, अबदुल्ला अबूबैकर ने 17.02 मीटर की दूरी तय करने के साथ रजत पदक पर कब्जा किया है, और भारत के ही प्रवीन चितरले चौथे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीतने से सिर्फ 0.03 मीटर से चूक गए. इस खेल में उन्होंने 16.89 मीटर की दूरी तय की.
स्वर्ण पदक:
मीराबाई चनू- (वेटलिफ्टिंग 49 किग्रा)
जेरेमी लालरिनुंगा- (वेटलिफ्टिंग 67 किग्रा)
अचिंता शेउली- (वेटलिफ्टिंग 73 किग्रा)
वूमेन्स टीम- (लॉन बॉल्स)
पुरुष टीम- (टेबल टेनिस)
सुधीर- (पैरा पावरलिफ्टिंग)
बजरंग पूनिया- (कुश्ती 65 किग्रा)
साक्षी मलिक- (कुश्ती 62 किग्रा)
दीपक पूनिया- (कुश्ती 86 किग्रा)
रवि कुमार दहिया- (कुश्ती 57 किग्रा)
विनेश फोगाट-( कुश्ती 53 किग्रा)
नवीन कुमार- (कुश्ती 74 किग्रा)
भाविना पटेल- (पैरा टेबल टेनिस)
नीतू घंघस- (बॉक्सिंग)
अमित पंघल- (बॉक्सिंग)
एल्डहॉस पॉल- (त्रिपल जंप)
निखत जरीन- (बॉक्सिंग)
रजत पदक:
संकेत महादेव-(वेटलिफ्टिंग 55 KG)
बिंदियारानी देवी- (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
सुशीला देवी- (जूडो 48 KG)
विकास ठाकुर- (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
मिक्स्ड टीम- (बैडमिंटन)
तूलिका मान- (जूडो)
मुरली श्रीशंकर- (लॉन्ग जंप)
अंशु मलिक- (कुश्ती 57 KG)
प्रियंका गोस्वामी- (10 किमी वॉक)
अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
अब्दुल्ला अबुबकर- (त्रिपल जंप)
अचंत-साथियान- (टेबल टेनिस)
कांस्य पदक
गुरुराजा- (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
विजय कुमार यादव- (जूडो 60 KG)
हरजिंदर कौर-(वेटलिफ्टिंग 71KG)
लवप्रीत सिंह- (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
सौरव घोषाल- (स्क्वॉश)
गुरदीप सिंह- (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
दिव्या काकरान-(कुश्ती 68 KG)
मोहित ग्रेवाल- (कुश्ती 125 KG)
जैस्मीन लैंबोरिया- (बॉक्सिंग)
पूजा गहलोत- (कुश्ती 50 KG)
पूजा सिहाग- (कुश्ती)
मोहम्मद हुसामुद्दीन- (बॉक्सिंग)
दीपक नेहरा- (कुश्ती 97 KG)
सोनलबेन पटेल- (पैरा टेबल टेनिस)
रोहित टोकस- (बॉक्सिंग)
भारतीय महिला टीम- (हॉकी)
संदीप कुमार- (10 किमी पैदल वॉक)
अन्नू रानी- (जैवलिन थ्रो)
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…