Opposition Meet। बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक में विपक्षी महागठबंधन के नए नाम का ऐलान किया गया है। अब विपक्षी महागठबंधन को “इंडिया” के नाम से जाना जाएगा। राजद ने किया ट्वीट विपक्षी महागठबंधन के नाम को लेकर राजद ने ट्वीट कर नाम का अर्थ बताया है। INDIA नाम में I का मतलब […]
Opposition Meet। बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक में विपक्षी महागठबंधन के नए नाम का ऐलान किया गया है। अब विपक्षी महागठबंधन को “इंडिया” के नाम से जाना जाएगा।
विपक्षी महागठबंधन के नाम को लेकर राजद ने ट्वीट कर नाम का अर्थ बताया है। INDIA नाम में I का मतलब India, N- National, D- Democratic, I- Inclusive और A का अर्थ Alliance है।
Opposition alliance named INDIA – Indian National Democratic Inclusive Alliance, confirms RJD & Shiv Sena(UBT) pic.twitter.com/SxrEquNpaA
— ANI (@ANI) July 18, 2023
वहीं बैठक को लेकर ममता बनर्जी का बयान भी आया है। उन्होंने बैठक को अच्छा और सार्थक बताया। ममता ने कहा कि आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता हैं। वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को हरायेंगे।
#WATCH | "This is a good, fruitful meeting. Constructive decision will be taken…Today what we discussed, the outcome after this may be good for the people of this country," says West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee
(Video: Congress) pic.twitter.com/FHcxE29cr3
— ANI (@ANI) July 18, 2023
इस बैठक में कांग्रेस के अतिरिक्त अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) , द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रीय लोकदल, आम आदमी पार्टी (AAP), मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस (जोसेफ), कांग्रेस (मणि), मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) और अपना दल (कामेरावाड़ी) शामिल हैं।